सोनीपत: गोहाना के माजरा गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. गांव में गंदे पानी की निकासी की सुविधा ना होने कारण नाले का गंदा पानी, नहरों में मिलकर खेतों में चला जाता है.
नाले का पानी खेतों में ना पहुंचे इसके लिए गांव के लोगों ने नाले में मिट्टी डाल दी. जिसके कारण निकासी नहीं होने पर गंदा पानी गांव की गलियों में भर गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है.
जब हमारी ईटीवी की टीम ने कुछ गांव वालों से बात की, तो उन्होंने बताया कि वर्षों से ही नालों का पानी गलियों में आ जाता है. जिसकी वजह से गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाले का पानी मोरी में न जाए, इसके लिए पाइप भी दबाई हुई है. लेकिन जलभराव की समस्या ने गांव वालों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.
लंबे समय से पानी भरा रहने पर ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है. पानी में से दुर्गंध आती रहती है. इससे ग्रामीणों का घरों में रहना भी दूभर हो गया है.