सोनीपत: 19 जुलाई को महाशिवरात्रि है. इस बार कोरोना की वजह से सरकारों ने कांवड़ लाने पर रोक लगा थी, लेकिन सरकार ने भक्तों को मंदिरों में पूजा करने के लिए छूट दे दी है, लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से शर्त रखी गई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए सोनीपत के जिलाधीश श्यामलाल पुनिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हरियाणा सराकर के गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 19 जुलाई को महाशिवरात्रि पर जिले के सभी शिव मंदिरों को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे. जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि ये अनुमति कुछ हिदायतों के साथ दी गई हैं.
- मंदिर परिसर में उपस्थित सभी भक्तों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है.
- सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दो गज की दूरी का पालन करना होगा.
- आरती और सामूहिक प्रार्थना पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
- मंदिर में सिर्फ एकल प्रार्थना होगी.
- मंदिर परिसरों में लंगर, प्रसाद, पुष्प, चढ़ावे और पवित्र जल का छिड़काव मना है.
- जनता रसोई जो पहले से चालू है उसको सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चलाने की अनुमति है.
- मंदिर परिसर को मंदिर प्रबंधन की ओर से समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा.
- मंदिर में किसी भी सूरत में भीड़ इकट्ठी ना होने दी जाए.
इन सभी नियमों का पालन हो सके इसके लिए प्रशासन की ओर से मंदिर प्रबंधन को सलाह दी गई है कि वो श्रद्धालुओं को इस तरह के टोकन वितरित करें कि किसी भी समय पांच से ज्यादा व्यक्ति पूजा अर्चना के लिए मंदिर में जमा न हो सकें.
ये भी पढे़ं:-हिसार के वैज्ञानिकों का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक साथ तैयार किए 8 क्लोन कटड़े
इन आदेशों और हिदायतों की पालना के लिए सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे और नियम पालन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अगर कोई इन नियमों को तोड़ेगा तो उस पर प्रशानस की ओर से कार्रवाई की जाएगी.