सोनीपत: फरवरी का महीना खत्म होने को है. इस महीने के जाते जाते ठंड का मौसम भी जाने को है. लेकिन सोनीपत में हुई झमाझम बारिश ने ठंड को दोबारा बुलावा दे दिया है.
बरसात से तापमान में गिरावट
आपको बता दें कि पिछले दस दिनों से गर्मी के मौसम ने दस्तक देना शुरू कर दिया था. लोगों ने भी गर्म कपड़े लगभग पहनने बन्द कर दिए थे, लेकिन मौसम ने एकाएक करवट लेते हुए लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया. बीती रात से ही आसमान में घने काले बादल छा गए थे. आसमान में बिजली की कड़कड़ाहट के बीच तेज बरसात शुरू हो गई, जिसके बाद तापमान में गिरवाट दर्ज की गई.
मौसम ने बिगाड़ा मिजाज
हालांकि सुबह कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा बरसात ने जोर पकड़ लिया. तेज हवाओं ने भी मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया. 27 डिग्री तक जा पहुंचे तापमान के लुढ़कने से ठंड ने दोबारा से दस्तक दें दी है.