सोनीपत: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना महामारी का असर साफ दिखाई दे रहा है. कोरोना महामारी के बीच गोहाना में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा, लेकिन दिशा निर्दश के अनुसार. गोहाना में समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जागरूक किया गया है.
इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच सोशल डिस्टेंस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि गोहाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां को लेकर गुरुवार को देवी लाल स्टेडियम में फूल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई.
इस दौरान गोहाना के तहसीलदार रोशन लाल ने मौके पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. गोहाना में इस साल देवीलाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जाएगा. प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- टोहाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नशा तस्कर, नशे का जखीरा बरामद
इस साल कोविड-19 को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और प्रोग्राम मुश्किल से दो ही घंटे का रहेगा. इस दौरान कोरोना वॉरियर और सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में मास्क लगाना जरूरी होगा.