सोनीपत: अगर आप टैक्सी ड्राइवर हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आप भी इस हादसे का शिकार हो सकते हैं. हाल ही में सोनीपत में एक टैक्सी ड्राइवर को अपनी रोजी रोटी का सहारा टैक्सी से हाथ धोना पड़ गया. जिसके बाद मामला पुलिस के बाद पहुंच गया है.
दरअसल बहादुरगढ़ से खरखौदा के लिए तीन युवकों ने एक गाड़ी किराए पर ली और खरखौदा के मटिंडू-रोहणा के बीच खेतों में पिस्तौल के बल पर गाड़ी को छीन उन्हीं युवकों ने छीन ली.
पीड़ित बहादुरगढ़ के नाहरी-नाहरी मार्ग पर रहने वाले अशोक कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि वो बहादुरगढ़ में टैक्सी स्टैंड पर खड़ा था. जहां तीन युवक आए और उन्होंने खरखौदा के लिए गाड़ी को बुक की. उनको 8 सौ रुपये किराया बताया गया. जिसमें उतार-चढ़ाव के बाद गाड़ी को 750 रुपये में तय किया गया. जिसके बाद वाया सैदपुर होते हुए खरखौदा पहुंच गए. तीनों युवकों ने कहा कि उन्हें रोहणा गांव में जाना है.
टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि उसे रास्ता नहीं मालूम, जिसके बाद तीनों में से एक ने कहा कि रास्ता वे बता देंगे. इसके बाद उसे छिन्नौली-मटिंडू के रास्ते ले गए. जब रोहणा मार्ग आया तो थोड़ा आगे चलकर उन्होंने गाड़ी की चाबी निकाल ली और पिस्तौल के बल पर उसे नीचे उतार दिया और गाड़ी को लेकर फरार हो गए. साथ में मोबाइल फोन पर्स के साथ 2100 रुपये और जरूरी कागजात भी ले गए. मामले की शिकायत खरखौदा पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-15 अक्टूबर से खुल रहे हैं देश भर के थिएटर्स, सिनेमा घरों में किए गए हैं ये बदलाव