सोनीपत: हरियाणा और पंजाब के किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. विरोध स्वरूप किसान संगठनों ने 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया. जिसके बाद लाखों की संख्या में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच करने लगे. शुक्रवार की सुबह जब किसानों के जत्थे सोनीपत पहुंचे तो पराठों के लिए प्रसिद्ध सुखदेव ढाबा के संचालक ने इंसानियत की मिसाल पेश की.
कृषि कानूनों का विरोध करते भूखे प्यासे किसान जब सुखदेव ढाबे पर पहुंचे तो उनके लिए ढाबे के दरवाजे खोल दिए गए. अधिकतर किसानों के पास खाने के पैसे नहीं थे, लेकिन सुखदेव ढाबा प्रबंधन ने उन्हें खाने से इंकार नहीं किया. एक हजार से ज्यादा किसानों को सुखदेव ढाबा पर मुफ्त खाना खिलाया गया.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा, बोले- हम किसी मैदान में प्रदर्शन नहीं करेंगे
सुखदेव ढाबे के मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह किसान यहां पर आए और कहने लगे कि हमारे पास पैसे नहीं है और हमें खाना खाना है. इसके बाद हमने किसानों को खाना खिलाया और किसान खाना खाकर यहां से रवाना हो गए.
संजय कुमार ने बताया कि काफी मात्रा में किसान खाना खाने पहुंचे थे और जो भी हमारे पास आता है जिसके पास पैसे नहीं होते उन्हें हम खाना जरूर खिलाते हैं. ये तो वैसे भी देश के अन्नदाता हैं, जिनको हमने खाना खिलाया है. गौरतलब है कि इस कार्य के लिए सोशल मीडिया पर सुखदेव ढाबा मालिक की खूब प्रशंसा हो रही है.