सोनीपत: जिले की शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने हवन यज्ञ करके विधिवत रूप से शुरुआत की. इस दौरान मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में गन्ने का भाव पूरे देश में सबसे ज्यादा है और दिवाली से पहले सरकार ने 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर किसानों को एक तोहफा दिया है.
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि मनोहर सरकार ने गन्ना किसानों को दिवाली से पहले तोहफा दिया है जिसके तहत गन्ने का 10 रुपये प्रति क्विंटल रेट बढ़ाया गया है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में 350 रुपये प्रति क्विंटल का जो भाव है वो बाकी सभी प्रदेशों से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है की किसानों को इस बार किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आनी चाहिए.
वहीं पिछले साल एक शुगर मिल में कार्बाइन फटने के मामले पर उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और अब की बार सुचारू रूप से हर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र,ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में स्पेशल गिरदावरी की मांग
वहीं बरोदा उपचुनाव में हुई बीजेपी की हार के सवाल पर सहकारिता मंत्री बनवारी लाल बचते दिखाई दिए. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अब चुनाव हो गया और उसके नतीजे भी सामने आ चुके हैं तो इस बात को भूलकर आगे बढ़ जाईए.