सोनीपत: गोहाना में बरोदा रोड पर डेयरी संचालकों की वजह से सीवर जाम रहते हैं, जिनको पहले नोटिस भी दिए गए थे लेकिन नोटिस देने के बाद भी भैंसों का गोबर नाली के अंदर डाल रहे हैं. जिससे सीवरेज में जाने के बाद सीवरेज जाम हो जाते हैं. ओवर फ्लो होने के कारण पानी सड़कों पर आ जाता है.
नालियों में पड़ा गोबर
नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने टीम गठित की है जो भी डेयरी संचालक नाली में गोबर बहता मिला तुरंत उसका चालान किया जाएगा. दो डेयरी संचालकों के चालान भी किए गए हैं. नगर परिषद की तरफ से उन पर करीब 7-7 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
नगर परिषद ने लोगों को भेजा नोटिस
नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने कहा डेरी संचालकों को पहले भी नोटिस दे चुके हैं लेकिन वे अपनी मनमानी करते हुए नालियों में गोबर डाल रहे हैं जिससे नालियां जाम हो रही हैं. नालियों की वजह से वहां के आम नागरिकों का काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें- पानीपत की पहली लड़ाई: 1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह
दो डेयरी संचालकों के किए चालान
नालियों में गंदगी की वजह से सड़क पर गंदगी रहती है. लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. उनकी सफाई भी नहीं करते कार्रवाई करते. जिस पर नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए दो डेयरी संचालक के चालान किए हैं. जब तक डेयरी संचालक नालियों में गोबर डालने बंद नहीं करते है तब तक अधिकारी शांत नहीं बैठेंगे. उनका चालान किया जाएगा