सोनीपत: गोहाना शहर की सड़कों को कैटल फ्री रखने के लिए नगर परिषद के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ठसका रोड पर स्थित नंदीशाला बेसहारा पशुओं से फुल हो चुकी है. नंदीशाला में और अधिक पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त शेड नहीं है.
शहर में बनी गौशालाओं के संचालकों ने पशु रखने से मना कर दिया है. बेसहारा पशुओं को पकड़ने का कार्य बंद होने से सड़कों पर पशुओं की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है, लेकिन अब सड़कों पर कैटल फ्री करने के लिए नगर परिषद अधिकारी शहरी गौशालाओं में पशुओं की गिनती करवाएंगे.
नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि गौशालाओं की क्षमता से कम पशु होने पर उनमें बेसहारा पशुओं को भेजा जाएगा. इसके लिए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं से भी संपर्क किया जाएगा. इनके लिए एक मीटिंग का आयोजन जल्द ही करने का निर्णय प्रशासन ने लिया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: गौशाला से अज्ञात चोरों ने चोरी की दानपात्र, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
उन्होंने बताया कि इसके लिए गोहाना उपमंडल अधिकारी के नेतृत्व में गौशाला संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा. उनसे गौशाला में कितने पशु हैं उनकी जानकारी ली जाएगी और मौके पर ही जाकर गिनती की जाएगी. इनकी सूचना गलत है या ठीक है. इससे ये फायदा होगा कि आने वाले समय में आवारा पशु गोहाना की सड़कों पर नहीं घूमेंगे.
ये भी पढ़ें:पलवल: श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में बनाए गए गायों के आधार कार्ड, टीकाकरण भी हो चुका है पूरा