सोनीपत: कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर पालिका खरखौदा की ओर से सरकार के आदेश को बाद सरकारी विभागों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. खरखौदा के सभी सरकारी ऑफिस जैसे एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यालय, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड, बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
सैनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र मालिक ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार इस दवा का छिड़काव 31 मार्च तक सुबह और शाम दोनों समय किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से खरखौदा की सभी दुकानें और बाजार बंद है. सिर्फ अस्पताल, मेडिकल और किराना स्टोर खुले हैं, ताकि लोगों को रोजमर्रा का सामान लेने में कठिनाई ना हो.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस: सोनीपत में लॉकडाउन का असर, पुलिस दिख रही चौकस
31 मार्च तक हरियाणा लॉकडाउन
प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. पहले कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद अब पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. वहीं पीजीआई रोहतक और पीजीआई खानपुर कलां में दो कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दो लैब अधिकृत किए गए हैं. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज भी हरियाणा सरकार की ओर से कराने का ऐलान किया गया है. साथ ही कोरोना से मौत पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.