सोनीपत: गोहाना पुलिसकर्मी हत्याकांड को अंजाम देने में 6 बदमाशों का हाथ था. इस बात का खुलासा सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है. एसपी जशनदीप सिंह ने बताया कि इन 6 बदमाशों में से एक को जींद में हुए एनकाउंटर के दौरान मार गिराया गया है, जबकि एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
एसपी ने बताया कि मंगलवार रात जींद में हुए एनकाउंटर में अमित नाम के बदमाश को मार गिराया गया है, जबकि संदीप नाम के बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को मारने वाले 4 बदमाश अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि चारों बदमाशों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसके साथ ही एसपी जशनदीप सिंह ने ये भी बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए सीआईए 2 इंस्पेक्टर अनिल, साइबर सेल इंस्पेक्टर प्रशांत, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मंदीप और हेड कॉन्स्टेबल राजेश पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला किया था. सभी पुलिसकर्मी अभी खतरे से बाहर हैं.
बता दें कि सोमवार देर रात सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के तहत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. जिसके बाद सोनीपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे.
ये भी पढ़िए: ईटीवी भारत हरियाणा पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई जींद एनकाउंटर की पूरी घटना
मंगलवार देर रात सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि 1 बदमाश पुलिस के हाथ चढ़ गया.