सोनीपत: कोरेना मरीज के मरने के बाद भी उनके परिजनों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद अब अपनों के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें लगातार जूझना पड़ रहा है. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से मौत के गलत आंकड़े पेश कर रही है हरियाणा सरकार- जगबीर मलिक
यहां दाह संस्कार के समय कोरोना नियमों की अवहेलना की जा रही है. कोरोना के कहर के चलते पिछले कुछ दिनों से 25 से 30 शवों का दाह संस्कार कोविड नियमों के तहत हो रहा था. अब हालात इसके विपरीत हैं.
सोनीपत के श्मशान घाट में शवों का दाह संस्कार करवाने वाले नगर निगम कर्मचारी गायब हैं. जिसकी वजह से परिजनों को बिना पीपीई किट पहने मजबूरन शवों का दाह संस्कार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस जिले में श्मशान घाट पर लगा है शवों का ढेर, अंतिम संस्कार करने वाले बोले भयावह है स्थिति
बता दें कि दाह संस्कार को करवाने की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम कर्मचारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की होती है. सोनीपत में तो परिजन खुद ही यहां पर आकर बिना पीपीई किट के दाह संस्कार करवा रहे हैं. क्योंकि इनकी मजबूरी है यहां पर ना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैं और ना ही नगर निगम के कर्मचारी.