सोनीपत: गांव मुकीमपुर में झूठी शान की खातिर बेटी की हत्या (horror killing) करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहतक के गांव रिठाल निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने ही कार के अंदर युवती की गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
इस मामले में थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत के गांव मुकीमपुर की कनिका ने अपने ही गोत्र के वेद प्रकाश नाम के युवक से प्रेम विवाह कर लिया था. इससे नाराज होकर कनिका के पिता विजयपाल ने बेटी को 6 जुलाई को किसी बहाने से घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोप है कि वो उसे राई थाना के सामने से कार में बैठाकर पहले रोहतक ले गया था. फिर वहां उसने बेटी को वेद प्रकाश से दूर रहने को कहा लेकिन युवती नहीं मानी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: देवर ने दिन दहाड़े भाभी की चाकुओं से गोदकर की हत्या, ये थी बड़ी वजह
जिसके बाद कनिका के पिता ने दूसरे आरोपी वीरेंद्र को रोहतक बाईपास पर बुला लिया कार में कनिका की हत्या कर दी थी. बाद में कनिका का शव मेरठ में गंगनहर में फेंक दिया था. पुलिस ने युवती के पिता वियजपाल को गिरफ्तार कर इस पूरी वारदात का खुलासा किया. थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित ने ही वीरेंद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कही थी. अब राई थाना पुलिस ने वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं विजयपाल को भी सोमवार को 5 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा.