सोनीपत: हरियाणा के खिलाड़ियों का कुश्ती के बाद अब महिला हॉकी में भी दबदबा देखने को मिल रहा है, सोनीपत की मिट्टी से अब तीन होनहार महिला खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में हॉकी स्टिक से अपना दम दिखाएंगी. सोनीपत की बेटी मोनिका मलिक, नेहा गोयल और निशा का चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ है जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ियों और परिजनों में खुशी का माहौल है.
ईटीवी भारत की टीम ने नेहा गोयल के साथ खेलने वाले जूनियर खिलाड़ियों से और उनकी बड़ी बहन से बात की जिन्होंने बताया कि आज नेहा की कड़ी महनत और लगन का ही नतीजा है को वो इस मुकाम पर पहुंची है. भारतीय महिला हॉकी टीम में सोनीपत की इन खिलाड़ियों के चयन ने सोनीपत को देश के नक्शे में एक बार फिर चमका दिया है. सुविधाओं की कमी के बावजूद अपने खेल के दम पर सोनीपत की रहने वाली नेहा, मोनिका और निशा नाम की उभरती खिलाड़ियों ने ओलंपिक में जाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड नंबर-1 गोलकीपर का खिताब पा चुकी हरियाणा की बेटी हॉकी स्टिक से ओलंपिक में दिखाएंगी दम, गोल्ड पर टिकी निगाहें
कोच प्रीतम सिवाच का कहना है कि वो बहुत लंबे समय से इस मैदान पर महिला खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रही हैं और पिछले 14 साल से उनका एक ही सपना था कि इस मैदान से ओलंपियन प्लेयर तैयार कर सकें और आज जाकर उनका सपना पूरा हुआ है. उनका कहना है कि प्रैक्टिस के लिए यहां संसाधनों की बहुत कमी है अगर उन्हें पूरी सुविधाएं मिल जाए तो भविष्य में और बहतरीन खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम को मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड का भरोसा, चोट के बावजूद दिन रात प्रैक्टिस में पसीना बहा रहीं सोनम मलिक
हमारे प्रदेश की बेटियों ने साबित कर दिया है कि वो बहुत कम संसाधनों में भी अच्छा खेल सकती हैं और हरियाणा से सिलेक्ट हुई कुल 9 महिला खिलाड़ी इस वक्त बैंगलूर में ओलंपिक के लिए पसीना बहा रही है. जिनमें सोनीपत की 3 बेटियां भी शामिल है.