सोनीपत: एसटीएफ लगातार जाली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. सोनीपत एसटीएफ ने गुरुवार देर रात पंजाब के जीरकपुर के रहने वाले रमन शर्मा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये इस गिरोह के मुख्य सरगना अरविंद से 30 हजार रुपये में जाली वेरिफिकेशन करवाने के लिए लेता था और उसमें से 10 हजार रुपये पुलिस वालों को देता था, जो जाली वेरिफिकेशन करते थे.
हालांकि, सोनीपत एसटीएस इस पूरे गिरोह के मुख्य सरगना अरविंद को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी कर रही है, लेकिन वो अभी एसटीएफ के हाथ नहीं लगा है. सोनीपत एसटीएफ और पंजाब पुलिस इस पूरे मामले में जीरकपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें- कई दिनों से फ्री हैं करनाल के दोनों टोल, कंपनियों को रोज हो रहा 75 लाख का घाटा
डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात रमन शर्मा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसने हरियाणा पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी राजू बसोदी के नकली पासपोर्ट बनवाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. इसमें जीरकपुर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुखवंत सिंह और राजेंद्र को 10 हजार रुपये जाली वेरिफिकेशन करने के लिए दिए थे.
उन्होंने बताया कि जांच में ये पाया गया है कि इन्होंने 42 के आसपास ऐसे पासपोर्ट बना रखे हैं. डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि एक जाली पासपोर्ट बनवाने के लिए अरविंद नाम का शख्स कुख्यात अपराधियों से 5 लाख रुपये लेता था और आगे वो कितने रुपए देता था वो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो पाएगा. हम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई कर रहे हैं.