ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा! रियलिटी चेक में फेल हुआ सोनीपत रोडवेज - सोनीपत रोडवेज डिपो

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सोनीपत रोडवेज डिपो पर कोरोना वायरस को लेकर तमाम तैयारियों की पड़ताल की, इस पड़ताल में क्या है और क्या है सोनीपत रोडवेज का हाल, विस्तार से पढ़ें खबर.

sonipat-roadways-depot-is-failed-in-arrangement-for-corona-virus
रियलिटी चेक में फेल हुआ सोनीपत रोडवेज
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 6:06 PM IST

सोनीपत: देश के कईं राज्यों में कोरोना को लेकर सरकारी बसों और टेक्सिज को सैनिटाइज किया जा रहा है. हरियाणा प्रदेश में कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है. सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव के पूरे इंतजामो का दावा भी किया जा रहा है. इन दावों की असल हकीकत को जाना ईटीवी भारत की टीम ने...

हरियाणा रोडवेज को देशभर में अपनी सेवाओं के लिए नम्बर वन का खिताब बीते कईं सालों से लगातार मिला हुआ है. रोडवेज की चार हजार बसों के इस बेड़े में हजारों की संख्या में देश-विदेश के यात्री सफर करते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आने-जाने के लिए रोडवेज की इन बसों की तादाद भी काफी है.

रियलिटी चेक में फेल हुआ सोनीपत रोडवेज, रिपोर्ट देखें

सोनीपत रोडवेज ने नहीं किए इंतजाम

पूरे उत्तर भारत मे इन बसों से हजारों यात्री प्रतिदिन सफर तय करते हैं. एक तरफ जहां देशभर में कोरोना ने आफत मचाई हुई है, वहीं रोडवेज में कोरोना को लेकर किसी तरह के इंतजाम नहीं हैं. सरकार के तमाम दावों की असल हकीकत से रूबरू करवाया ईटीवी भारत की टीम ने.

चेन्नई से चंडीगढ़ जा रहे यात्री ऋषभ ने इतना तो जरूर कहा कि बसों में साफ सफाई तो है, लेकिन सैनिटाइजर या मास्क जैसी कोई सुविधा नहीं है. वहीं दिल्ली से लुधियाना जा रही बस के परिचालक जय नारायण का कहना है कि कुछ बसों को छोड़कर अधिकतर बसों में कोरोना को लेकर इंतजाम नहीं किये गए हैं.

यात्रियों की सेवाओं के लिए देश में नम्बर वन पर काबिज हरियाणा रोडवेज कोरोना को लेकर यात्रियों की जान जोखिम में डालती नजर आ रही है, वहीं रोडवेज के चालकों और परिचालकों में भी इसे लेकर चिंता बनी हुई है. अब देखने वाली बात रहेगी कि क्या परिवहन विभाग इस दिशा में कोई कदम उठा पाता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- जब बुजुर्ग से बोले दुष्यंत, 'आज्या ताई मेरी गाढ़ी में बैठ, तन्नै मैं घुमाऊंगा चंडीगढ़'

सोनीपत: देश के कईं राज्यों में कोरोना को लेकर सरकारी बसों और टेक्सिज को सैनिटाइज किया जा रहा है. हरियाणा प्रदेश में कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है. सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव के पूरे इंतजामो का दावा भी किया जा रहा है. इन दावों की असल हकीकत को जाना ईटीवी भारत की टीम ने...

हरियाणा रोडवेज को देशभर में अपनी सेवाओं के लिए नम्बर वन का खिताब बीते कईं सालों से लगातार मिला हुआ है. रोडवेज की चार हजार बसों के इस बेड़े में हजारों की संख्या में देश-विदेश के यात्री सफर करते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आने-जाने के लिए रोडवेज की इन बसों की तादाद भी काफी है.

रियलिटी चेक में फेल हुआ सोनीपत रोडवेज, रिपोर्ट देखें

सोनीपत रोडवेज ने नहीं किए इंतजाम

पूरे उत्तर भारत मे इन बसों से हजारों यात्री प्रतिदिन सफर तय करते हैं. एक तरफ जहां देशभर में कोरोना ने आफत मचाई हुई है, वहीं रोडवेज में कोरोना को लेकर किसी तरह के इंतजाम नहीं हैं. सरकार के तमाम दावों की असल हकीकत से रूबरू करवाया ईटीवी भारत की टीम ने.

चेन्नई से चंडीगढ़ जा रहे यात्री ऋषभ ने इतना तो जरूर कहा कि बसों में साफ सफाई तो है, लेकिन सैनिटाइजर या मास्क जैसी कोई सुविधा नहीं है. वहीं दिल्ली से लुधियाना जा रही बस के परिचालक जय नारायण का कहना है कि कुछ बसों को छोड़कर अधिकतर बसों में कोरोना को लेकर इंतजाम नहीं किये गए हैं.

यात्रियों की सेवाओं के लिए देश में नम्बर वन पर काबिज हरियाणा रोडवेज कोरोना को लेकर यात्रियों की जान जोखिम में डालती नजर आ रही है, वहीं रोडवेज के चालकों और परिचालकों में भी इसे लेकर चिंता बनी हुई है. अब देखने वाली बात रहेगी कि क्या परिवहन विभाग इस दिशा में कोई कदम उठा पाता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- जब बुजुर्ग से बोले दुष्यंत, 'आज्या ताई मेरी गाढ़ी में बैठ, तन्नै मैं घुमाऊंगा चंडीगढ़'

Last Updated : Mar 18, 2020, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.