ETV Bharat / state

सोनीपत रोडरेज मामला: ड्राइवर जगबीर की हत्या के तीनों फरार आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 5 अरेस्ट - सोनीपत में थार से कुचलने का मामला

सोनीपत रोडरेज मामले में सोनीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सोनीपत सीआईए ने ड्राइवर जगबीर की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Sonipat road rage accused arrested) कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद से ये सभी आरोपी फरार चल रहे थे.

सोनीपत रोडरेज मामला
सोनीपत रोडरेज मामला
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 5:36 PM IST

सोनीपत: कुंडली थाना के सामने थार गाड़ी से कुचलकर (Thar crushing case in Sonipat) हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर की हत्या के मामले में सोनीपत सीआईए 2 को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी प्रांजल, कुणाल और विकास को सीआईए ने धर दबोचा. थार गाड़ी में सवार चौधी महिला आरोपी मोनिका को पुलिस दिल्ली से पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने थार में सवार सभी 4 मुख्य आरोपियों समेत 5 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है.

इससे पहले 12 सितंबर को पुलिस ने थार गाड़ी की मालकिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. थार की मालकिन आरोपी ऋतु खुराना दिल्ली की रहने वाली है. आरोप है कि ऋतु ने आरोपी मोनिका को शरण दी थी. पुलिस ने महिला आरोपी के साथ ही घटना को अंजाम देने वाली थार गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया था. बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन ऋतु का बेटा प्रांजल आपने साथियों के साथ दोस्त का जन्मदिन मनाने मुरथल आया था. इस घटना का मुख्य आरोपी प्रांजल ऋतु खुराना का बेटा है.

सोनीपत रोडरेज मामला
दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी मोनिका.

सोनीपत रोडरेज मामला 6 सितंबर का है. जब सुबह सोनीपत के कुंडली थाने के सामने थार चालक ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जगबीर के ऊपर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि थार गाड़ी प्रांजल चला रहा था. थार में उसके साथ कुणाल, विकास और महिला मित्र मोनिका ग्रोवर मौजूद थीं. इन लोगों के साथ जगबीर की कुछ बहस हो गई थी. जगबीर दिल्ली रोडवेज में ड्राइवर था. जब वो बस में सवार होकर जाने लगा तो थार सवार लोगों ने उसका पीछा किया. रास्ते में बस रोककर जब जगबीर नीचे उतरा तो इन लोगों उसे थार से कुचल दिया. मौके पर ही जगबीर की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत रोड रेज केस: पुलिस ने थार मालकिन को किया गिरफ्तार, आरोपी बेटा और उसके दोस्त अभी भी फरार

दिनदहाड़े हुई इस वारादात से हर कोई सन्न रह गया था. ड्राइवर जगबीर की मौत के बाद हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी ने चक्काजाम कर (Chakka Jam Haryana Roadways) पुलिस पर गिरफ्तारी का दबाव बनाया था.

जगबीर की हत्या (Haryana Roadways driver murder) के बाद उसके छोटे बेटे संदीप ने सदमे में (Son Commit Suicide after father death in Sonipat) आकर जहर खा लिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान संदीप की भी मौत हो गई. संदीप ने वहीं पर जाकर जहर खाया था जहां पिता का अंतिम संस्कार किया गया था. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में रोडरेज मामला: थार में सवार महिला आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली में चलाती है जिम

सोनीपत: कुंडली थाना के सामने थार गाड़ी से कुचलकर (Thar crushing case in Sonipat) हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर की हत्या के मामले में सोनीपत सीआईए 2 को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी प्रांजल, कुणाल और विकास को सीआईए ने धर दबोचा. थार गाड़ी में सवार चौधी महिला आरोपी मोनिका को पुलिस दिल्ली से पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने थार में सवार सभी 4 मुख्य आरोपियों समेत 5 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है.

इससे पहले 12 सितंबर को पुलिस ने थार गाड़ी की मालकिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. थार की मालकिन आरोपी ऋतु खुराना दिल्ली की रहने वाली है. आरोप है कि ऋतु ने आरोपी मोनिका को शरण दी थी. पुलिस ने महिला आरोपी के साथ ही घटना को अंजाम देने वाली थार गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया था. बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन ऋतु का बेटा प्रांजल आपने साथियों के साथ दोस्त का जन्मदिन मनाने मुरथल आया था. इस घटना का मुख्य आरोपी प्रांजल ऋतु खुराना का बेटा है.

सोनीपत रोडरेज मामला
दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी मोनिका.

सोनीपत रोडरेज मामला 6 सितंबर का है. जब सुबह सोनीपत के कुंडली थाने के सामने थार चालक ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जगबीर के ऊपर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि थार गाड़ी प्रांजल चला रहा था. थार में उसके साथ कुणाल, विकास और महिला मित्र मोनिका ग्रोवर मौजूद थीं. इन लोगों के साथ जगबीर की कुछ बहस हो गई थी. जगबीर दिल्ली रोडवेज में ड्राइवर था. जब वो बस में सवार होकर जाने लगा तो थार सवार लोगों ने उसका पीछा किया. रास्ते में बस रोककर जब जगबीर नीचे उतरा तो इन लोगों उसे थार से कुचल दिया. मौके पर ही जगबीर की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत रोड रेज केस: पुलिस ने थार मालकिन को किया गिरफ्तार, आरोपी बेटा और उसके दोस्त अभी भी फरार

दिनदहाड़े हुई इस वारादात से हर कोई सन्न रह गया था. ड्राइवर जगबीर की मौत के बाद हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी ने चक्काजाम कर (Chakka Jam Haryana Roadways) पुलिस पर गिरफ्तारी का दबाव बनाया था.

जगबीर की हत्या (Haryana Roadways driver murder) के बाद उसके छोटे बेटे संदीप ने सदमे में (Son Commit Suicide after father death in Sonipat) आकर जहर खा लिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान संदीप की भी मौत हो गई. संदीप ने वहीं पर जाकर जहर खाया था जहां पिता का अंतिम संस्कार किया गया था. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में रोडरेज मामला: थार में सवार महिला आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली में चलाती है जिम

Last Updated : Sep 13, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.