सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. जिले में एक बार फिर से रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. बुधवार, 6 दिसंबर देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में सास-बहू की मौत हो गई. सास-बहू एक निजी कंपनी में काम करती थी. रात में छुट्टी के बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर लौट रही थी. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवती और एक महिला घायल हो गई, जबकि सास-बहू की मौत हो गई.
सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत: उत्तर प्रदेश के रजनीश ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में बर्तन बनाने वाली कंपनी में काम करता है. उसकी मां, पत्नी और बहन भी उसके साथ काम करती हैं. बुधवार शाम को काम खत्म कर घर लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ एक महिला भी थी. जब वह नेशनल हाईवे पार कर रहे थे, उसी दौरान पानीपत की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उसकी मां, पत्नी, बहन और अन्य एक महिला घायल हो गईं. आनन-फानन में घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने सास-बहू को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी बहन और अन्य एक महिला को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं, हादसे के बाद से कार चालक फरार है
नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में 2 अन्य घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस की टीम आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. - एएसआई युद्धवीर, जांच अधिकारी
ये भी पढ़ें: रिश्तेदार के घर मातम मनाने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में यूपी के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सिरसा में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पंजाब के 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल