सोनीपत: मॉडल टाउन स्तिथ 9 जुलाई को पीएनबी बैंक (punjab national bank robbery) में हुई 8 लाख 50 हजार रुपये की लूट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सीआईए-2 (CIA) की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान पांची जाटान गांव के रहने वाले दीपक की रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी कूरियर कंपनी में काम करता था और कोरोना काल में बेरोजगार होने की वजह से उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
वहीं पुलिस पूछताछ में और भी कई खुलासे हुए हैं. सोनीपत एसपी जश्नदीप रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी दीपक वर्ष 2013 में कई जिलों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका था जिसमें उसे 5 साल की सजा भी हुई थी. फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ था. उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक और उसके साथी ने आर्थक तंगी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, VIDEO आया सामने
एसपी जश्नदीप रंधावा ने बताया कि दीपक का दूसरा साथी सुभाष अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 4 लाख रूपये और लूट में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है. एसपी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.