सोनीपत: जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने और लोगों को जागरुक करने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. अपनी छवी को सुधारने के लिए पुलिसकर्मी इस बार दिवाली पर लोगों के घर-घर जाकर बधाई दे रहे हैं.
पुलिसकर्मियों ने संदेश दिया कि महिला लक्ष्मी का स्वरूप होती है. इसलिए महिला की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता है. महिला पुलिस थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घर-घर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- ईद, दशहरा के बाद फीकी हुई दिवाली, ग्राहकों का इंतजार कर रहे व्यापारी
पुलिसकर्मियों ने महिला और लड़कियों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई. इसके साथ ही उन्हें महिला सुरक्षा के तरीके भी बताए. पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को दुर्गा ऐप के बारे में भी जागरुक किया. महिला थाना प्रभारी प्रमिला ने बताया कि इस बार वो लोगों के साथ दिवाली बना रही है, ताकि महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके और और महिलाओं को जागरूक किया जा सके.