सोनीपत: पुलिस के आला अधिकारी लॉकडाउन के पहले ही दिन से सड़कों पर हैं और लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. डीएसपी हो या एसएचओ तमाम अधिकारियों ने सभी नाकों पर खुद ही कमाल संभाली रखी है. इस दौरान पुलिस ने अकेले सोनीपत शहर में 700 वाहनों के चालान किए और 70 वाहनों को जब्त भी किया.
सोनीपत के चप्पे-चप्पे पर पुलिस
सोनीपत शहर के डीएसपी डॉ. रविंद्र का कहना है कि पहले ही दिन से लॉकडाउन को आपातकाल की तरह लिया. डॉ. रविंद्र खुद नाकों पर कईं-कईं घंटे तैनात रहे और अपने अधिकारियों और जवानों का मार्गदर्शन कर हौसला बढ़ाया. इस दौरान सोनीपत शहर में जिन जगहों पर पॉजिटिव केस मिले हैं, उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. जो चार कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उन पर खुद डीएसपी नजर बनाए हुए हैं.
वहीं मीडिया से बात करते हुए सिटी एसएचओ रवी कुमार का कहना है कि फिलहाल लॉकडाउन का पहला चरण समाप्त होने को है. आगे की जो भी स्थिति होगी, पुलिस उसके लिए तैयार है. पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिन चार जगहों पर कोरोना के मरीज मिले, उन्हें कंटेनमेंट जोन बना दिया है.
ये भी पढ़ें:- जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 9100 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 305 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय करीब 146 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि 34 मरीज ठीक हो चुके हैं.