सोनीपत: एसटीएफ सोनीपत ने 25 हजार रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी सुभाष उर्फ राजेश पुत्र चेतराम निवासी बुढनपुर यूपी हाल ही में गोविन्द नगर शहर सोनीपत का रह रहा था.
एसटीएफ स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने बताया कि गत 13 जुलाई 2001 को विद्यादेवी पत्नी रघुबीर निवासी पुरा बहादूरपुर जिला हरदोई यूपी, जो कि फिलहाल गोविन्द नगर शहर सोनीपत में रहती है. विद्यादेवी ने थाना सिविल लाइन सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरा पति रघुबीर व मेरा देवर कमलेश ऋषि के मकान मे किराये पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय
हमारे साथ ही सुभाष पुत्र चेतराम भी किराये पर रहता है. मेरे मकान मालिक की बहन निर्मला से सुभाष ने 4 हजार रूपये लिये थे. बाद मे पैसे वापस देने के लिये कहा तो सुभाष ने मेरे पति रघुबीर को जान से मारने की नीयत से सिर में चोट मारकर घायल कर दिया. जिसकी पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
मोस्ट वांटेड एवं ईनामी बदमाशों की खोजबीन करते हुये लखनऊ यूपी से सोनीपत पुलिस का 25 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड बदमाश सुभाष गोविन्द नगर शहर सोनीपत से गिरफतार कर लिया है. गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. मामले की गहनता से विवेचना जारी है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41