सोनीपत: पुलिस ने जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोहित सोनीपत शहर का ही रहने वाला है. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
एएसआई सतीश ने बताया कि 10 जुलाई को सरिता नामक महिला ने थाना सोनीपत शहर में शिकायत दी थी कि आरोपी मोहित ने सोनीपत के मेरे से प्लाट की रजिस्ट्री करवाने को लेकर 8 लाख रूपये का चैक ले लिया और रजिस्ट्री न करवाकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अब आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- अगले दो दिन में हरियाणा पहुंच सकता है मानसून, होगी झमाझम बारिश