सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के करेवड़ी गांव में युवक की हत्या (sonipat youth murder case) कर फरार चल रहे संदीप उर्फ कटप्पा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने कुख्यात बदमाश को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. शुक्रवार की देर रात मोहाना थाना पुलिस ने संदीप को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कुबूल किया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करेवड़ी गांव के रहने वाले विवेक नाम के एक युवक की पिछले साल 7 सितंबर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. घटना के बाद सोनीपत पुलिस का शक संदीप उर्फ कटप्पा पर था. दरअसल, दोनों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी और संदीप वारदात के बाद फरार चल रहा था. हालांकि विवेक के परिजनों ने इस हत्या का आरोप किसी अज्ञात बदमाश पर लगाया था.
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि गांव करेवड़ी रहने वाले विवेक और संदीप में काफी लंबे समय से आपसी रंजिश थी. जिसके चलते संदीप ने विवेक की 7 सितंबर 2021 को गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली थी. शुक्रवार की रात सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार (Sonipat police arrested absconding crook) किया. पूछताछ के दौरान संदीप ने बताया कि उसी ने ही विवेक की हत्या की थी. संदीप पर लूट और डकैती के आधा दर्जन के लगभग मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: सावधान! द कश्मीर फाइल्स के नाम से लिंक भेजकर ऐस हो रही ठगी, हरगिज ना करें ये काम
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP