सोनीपत: जायदाद के चक्कर में अपने पिता की ही हत्या (Sonipat father murder) करवाने के एक मामले का 6 साल बाद खुलासा हुआ है. दरअसल पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया था लेकिन जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले मामलों की परत दर परत खुलती चली गई. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि 2015 में सोनीपत के विशाल नगर में रहने वाले फुलकुमार की सड़क हादसे में मौत हुई थी. वो कोई हादसा नहीं बल्कि आरोपी ने फुलकुमार के बेटे के कहने पर उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की थी.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि विशाल नगर निवासी फुलकुमार और उनकी पत्नी कृष्णा का अपने बेटे विक्रम और उसकी पुत्रवधू शर्मिला के साथ झगड़ा होता रहता था. जिसको लेकर फुलकुमार ने मामले की शिकायत सिविल कोर्ट में दी. कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए फुलकमुार के बेटे और बहु को घर खाली करने के लिए कहा. इस बात से खफा होकर बेटे ने अपने ही पिता को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और अपनी पत्नी की सहेली और उसके बेटे को लालच देकर पिता की हत्या करवा दी. इस हत्या को सड़क हादसे का रूप दे दिया गया जिसपर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: बदमाशों ने लाठी-डंडों से दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद वारदात
लेकिन मामले में खुलासा तब हुआ जब आरोपी ओमप्रकाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में ओमप्रकाश ने खुलासा किया कि उसने 2015 में अपनी मां बिमला और मृतक का बेटा विक्रम और बहु शर्मिला के कहने पर गाड़ी से टक्कर मारकर फुलकुमार नाम के व्यक्ति की हत्या की थी. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.