सोनीपत: जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. बता दें कि लॉकडाउन के शुरुआती चरण में सोनीपत में कोरोना केसों की संख्या में कमी थी, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.
बता दें कि सोनीपत को ग्रीन जॉन में शामिल करने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली कनेक्शन के चलते पॉजिटिव केसों की संख्या 25 पार कर गई है.
ये भी जानें-पंचकूला: ठीक हुए कोरोना के 18 में से 17 मरीज, आज चार मरीजों को मिली छुट्टी
सोनीपत में पुलिस पहले शहर के प्रमुख चोराहों पर नाके लगाए हुए थी, लेकिन अब पुलिस शहर के सभी जगहों पर तैनात है. दिल्ली पुलिस के जवान, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और सब्जी विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. पुलिस ने चेकिंग और गस्त बढ़ा दी है. शहर के बाहर नाके लगाकर लोगों पर सख्ती बरतने वाली पुलिस अब सेक्टर 14 की मार्किट में भी लोगों पर कार्रवाई कर रही है.