सोनीपत: भ्रूण लिंग जांच के आरोप में पीएनडीटी टीम के अधिकारियों ने दिल्ली में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रोहतक और सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने मिलकर लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के तहत की है.
पीएनडीटी टीम के अधिकारी डॉ. विकास सैनी ने बताया कि रोहतक के सिविल लाइन सर्जन डॉ. अनिल बिरला को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहतक से कुछ भ्रूण लिंग जांच गिरोह हरियाणा के नजदीक राज्यों में जा रहे हैं. जोकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय हो चुके हैं. जिसके बाद एक दलाल से संपर्क किया गया और उस दलाल ने 45,000 हजार रुपये में सौदा तय किया. तब एक गर्भवती महिला को जूठा ग्राहक बनाकर भेजा गया था.
आरोपियों ने गर्भवती महिला को पहले खरखोदा बुलाया इसलिए पीएनडीटी टीम ने सोनीपत की टीम को भी संपर्क किया. आरोपी गर्भवती महिला को लेकर दिल्ली ले गए जहां जांच केन्द्र पर डॉक्टर ने बिना किसी पहचान पत्र के गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कर दिया. मौके पर ही दोनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे से कुल 15,000 हजार रुपये और जांच केंद्र से अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान टीम में दिल्ली के एसडीएम राहुल सैनी समेत पीएनडीटी टीम के कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़िए: 8 जिलों की 40 महिला जनप्रतिनिधियों को उपमुख्यमंत्री ने स्कूटी देकर किया सम्मानित