सोनीपत: हरियाणा के जिला नूंह में भड़की हिंसा भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन मामला अभी भी पूरी तरह से शांत नहीं हो पाया है. सोनीपत सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में मंगलवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने खान कॉलोनी में बने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ता ही हनुमान चालीसा का पाठ करने मंदिर पहुंचे. गौरतलब है कि हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान पहले ही किया गया था. जहां सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस ने शहर में सोमवार को ही धारा 144 लगा दी थी.
शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने पहले से ही कड़े इंतजाम किए थे. सोनीपत में दो समुदाय के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए खान कॉलोनी में पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई थी. ताकि कोई भी शरारती तत्व इलाके की शांति भंग न कर सके. वही, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम हिंदू समाज के लोग हैं और कानून व्यवस्था को मानते हैं. जिसकी वजह से हमने कानून के किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने कहा कि प्रशासन ने धारा 144 हमारे लिए ही लगाई है और हम कानून का पालन करते हैं. कानून के नियमों की पालना करना हमारी जिम्मेदारी है. हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान पहले ही किया गया था. हनुमान चालीसा के पाठ से हमारे अंदर धार्मिक शक्ति और ऊर्जा का संचार होता है. हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए 5,5 लोग निरंतर आते रहेंगे. क्योंकि हम भी कानून के नियमों की पालना कर रहे हैं. ताकि पुलिस को ये न लगे कि हम कोई नियम तोड़ रहे हैं.
पुलिस को अंदेशा था कि इलाके में शांति भंग हो सकती है. जिसको देखते हुए पहले ही धारा 144 लगा दी गई थी. आज कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया था. ताकि दोनों समुदाय के बीच शांति बनी रहे. सुनील, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: Encounter In Sonipat: सोनीपत में झज्जर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस का एक जवान घायल