सोनीपत: शहर को नेशनल हाईवे 1 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क मुरथल रोड के हालात पिछले 1 साल से बेहद खराब हैं. यहां पर इन्हीं दिनों पिछले साल सीवर पाइप लाइन दबाने का काम शुरू हुआ था लेकिन पूरा एक साल बीत जाने के बाद भी पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हो पाया है. पाइप लाइन बिछाने के काम की वजह से सड़क टूटी हुई है और ये 4 लेन वाली सड़क 1 लेन वाली बनकर रह गई है.
पिछले एक साल से खुदी पड़ी है सड़क
सड़क किनारे बनी दुकानों के मालिकों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुरथल रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें आ रही हैं.
कई साल पहले कांग्रेस राज में इस सड़क को करोड़ों रुपये लगाकर सिंगल लेन से डबल लेन किया गया था. लेकिन अब ये सड़क धूल का गुब्बार बन चुकी है, दुकानदारों ने कहा कि 1 साल पहले सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ.
इस पूरे मसले पर सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों से इस पूरे मामले में बातचीत की जाएगी और जल्द से जल्द काम को पूरा किया जाएगा. वहीं नगर निगम अधिकारी तो इस पूरे मसले पर मीडिया के सामने आना ही नहीं चाहते हैं.
ये भी पढ़िए: सार्वजनिक स्थानों पर कब्जे अस्वीकार्य, सरकारें न करें कोर्ट का इंतजार