सोनीपतः बहुचर्चित सोनीपत शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र ठेकेदार को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी भूपेंद्र को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके. पुलिस का मानना है कि इस दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
हो सकते हैं अहम खुलासे
डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है. रिमांड के दौरान आरोपी से मामले में संबंधित लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी. पुलिस को इस दौरान आरोपी से कई अहम खुलासे होने की संभावना भी है. डीएसपी जितेंद्र कुमार के मुताबिक सभी तथ्यों की जांच के बाद मामले को उजागर किया जाएगा.
भूपेंद्र पर कई केस दर्ज
लॉकडाउन के दौरान सोनीपत में हुए करोड़ों के शराब घोटाले में रविवार को बड़ी गिरफ्तारी हुई थी. शराब माफिया भूपेंद्र ठेकेदार ने दबाव में आकर पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया था. डीएसपी जितेंद्र कुमार की अगुवाई में बनी एसआईटी ने शराब तस्करी, चोरी और अन्य धाराओं में दर्ज मामले में आरोपी शराब तस्कर भूपेंद्र निवासी सिसाना को गिरफ्तार किया था. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ेंः सोनीपत शराब घोटाला: शराब माफिया भूपेंद्र ठेकेदार सरेंडर के बाद गिरफ्तार
97 लाख नकदी और हथियार हुए थे बरामद
डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि भूपेंद्र ठेकेदार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही थी. 9 मई की सुबह भूपेंद्र ठेकेदार के चंडीगढ़ स्थित आवास पर भी पुलिस की ओर से छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने मौके से 97 लाख रुपये कैश, दो हथियार, सोना और 3 मोबाइल फोन भी बराबद किए थे. पुलिस की इस छापेमारी के बाद भूपेंद्र ठेकेदार पर दबाव बना और रविवार को उसने खुद खरखौदा थाने में जाकर सरेंडर किया.
क्या है पूरा मामला ?
सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. जिसमें कई पुलिसकर्मियों का नाम भी सामने आया था. जिस गोदाम से शराब गायब हुई थी. वो गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. जिसके गायब होने के बाद गृह मंत्री अनिल विज काफी सख्त नजर आ रहे हैं और अब एसआईटी इसकी जांच कर रही है. इसी सिलसिले में दो एसएचओ पर पहले केस भी दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ेंः 600 की बोतल 2200 में बेची, लॉकडाउन के बाद चुपचाप शराब गोदाम में रखवाने की थी प्लानिंग