ETV Bharat / state

सोनीपत शराब घोटाला: SIT ने मुख्य आरोपी ASI जयपाल को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 23, 2020, 11:01 AM IST

Updated : May 23, 2020, 12:21 PM IST

खरखौदा में शराब के गोदाम से गायब शराब और उसकी तस्करी के मामले के मुख्य आरोपी जयपाल को एसआईटी ने रोहतक से गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा शराब ठेकेदार के सरेंडर करने पर हुआ.

sonipat liquor scam main accused asi jaipal arrested by sit from rohtak
sonipat liquor scam main accused asi jaipal arrested by sit from rohtak

सोनीपत: शराब ठेकेदार भूपेंद्र से मिलीभगत कर लॉकडाउन में शराब ठिकाने लगाने के मामले में नामजद आरोपी एएसआई जयपाल को पुलिस ने बीती रात रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एएसआई को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं सरकार की ओर से गठित एसआईटी के प्रभारी आईएएस अधिकारी पीसी गुप्ता के आदेश पर खरखौदा स्थित शराब गोदाम में दोबारा से शराब की बोतलों की गिनती जारी है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

खरखौदा में शराब ठेकेदार भूपेंद्र की मां के नाम पर लीज पर लिए गए गोदाम में जब्त की गई शराब का स्टॉक था. इस स्टॉक को शराब ठेकेदार भूपेंद्र ने पुलिस एएसआई जयपाल के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान ठिकाने लगा दिया था. इस शराब का खुलासा तब हुआ, जब शराब ठेकेदार भूपेंद्र ने सरेंडर किया. उसके बाद पुलिस ने दो तत्कालीन एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया था.

sonipat liquor scam main accused asi jaipal arrested by sit from rohtak
गिरफ्तार करने गई एसआईटी की टीम

रोहतक से गिरफ्तार मुख्य आरोपी

इसमें मुख्य आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर के साथ ही एएसआई जयपाल भी शामिल था. मामले के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. बीती रात को मामले की जांच कर रही एसआईटी ने फरार एएसआई जयपाल को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया. एसआईटी सोनीपत प्रभारी जितेंद्र की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे सोनीपत लेकर आई. एएसआई जयपाल शराब चोरी, भ्रष्टाचार के मामले के साथ ही एक अन्य मामले में भी आरोपी है.

क्या है शराब घोटाला?

सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी. लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गईं. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. ठेकेदार भूपेंद्र खरखौदा थाने में सरेंडर कर चुका है. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा चुका है.

ऐसे होती थी शराब की तस्करी

भूपेंद्र शराब की तस्करी में अपने वाहन पास कराने का हर हथकंडा अपनाता था. वो फर्जी प्रपत्र तैयार कर लेता था और सब्जी के नीचे शराब को दबाकर ले जाता था. पुलिस को फर्जी प्रपत्र और सब्जी के नीचे छुपाई गई शराब पहले ही हाथ लग चुकी है. वहीं वक्फ बोर्ड की जमीन लीज पर लेकर बनाए गए शराब गोदाम को गिराने की तैयारी की जा रही है. भूपेंद्र को भी इस बारे में नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़े:- हिसार में बीटेक के छात्र ने शौक पूरे करने के लिए चुराई बुलेट बाइक

सोनीपत: शराब ठेकेदार भूपेंद्र से मिलीभगत कर लॉकडाउन में शराब ठिकाने लगाने के मामले में नामजद आरोपी एएसआई जयपाल को पुलिस ने बीती रात रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एएसआई को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं सरकार की ओर से गठित एसआईटी के प्रभारी आईएएस अधिकारी पीसी गुप्ता के आदेश पर खरखौदा स्थित शराब गोदाम में दोबारा से शराब की बोतलों की गिनती जारी है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

खरखौदा में शराब ठेकेदार भूपेंद्र की मां के नाम पर लीज पर लिए गए गोदाम में जब्त की गई शराब का स्टॉक था. इस स्टॉक को शराब ठेकेदार भूपेंद्र ने पुलिस एएसआई जयपाल के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान ठिकाने लगा दिया था. इस शराब का खुलासा तब हुआ, जब शराब ठेकेदार भूपेंद्र ने सरेंडर किया. उसके बाद पुलिस ने दो तत्कालीन एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया था.

sonipat liquor scam main accused asi jaipal arrested by sit from rohtak
गिरफ्तार करने गई एसआईटी की टीम

रोहतक से गिरफ्तार मुख्य आरोपी

इसमें मुख्य आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर के साथ ही एएसआई जयपाल भी शामिल था. मामले के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. बीती रात को मामले की जांच कर रही एसआईटी ने फरार एएसआई जयपाल को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया. एसआईटी सोनीपत प्रभारी जितेंद्र की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे सोनीपत लेकर आई. एएसआई जयपाल शराब चोरी, भ्रष्टाचार के मामले के साथ ही एक अन्य मामले में भी आरोपी है.

क्या है शराब घोटाला?

सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी. लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गईं. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. ठेकेदार भूपेंद्र खरखौदा थाने में सरेंडर कर चुका है. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा चुका है.

ऐसे होती थी शराब की तस्करी

भूपेंद्र शराब की तस्करी में अपने वाहन पास कराने का हर हथकंडा अपनाता था. वो फर्जी प्रपत्र तैयार कर लेता था और सब्जी के नीचे शराब को दबाकर ले जाता था. पुलिस को फर्जी प्रपत्र और सब्जी के नीचे छुपाई गई शराब पहले ही हाथ लग चुकी है. वहीं वक्फ बोर्ड की जमीन लीज पर लेकर बनाए गए शराब गोदाम को गिराने की तैयारी की जा रही है. भूपेंद्र को भी इस बारे में नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़े:- हिसार में बीटेक के छात्र ने शौक पूरे करने के लिए चुराई बुलेट बाइक

Last Updated : May 23, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.