सोनीपत: अमूमन किसी जमीन पर दो पक्षों द्वारा मालिकाना हक जताने के विवाद सुनने में आते है, लेकिन सोनीपत के शहजादपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो सकता है. दरअसल यहां गांव की एक जमीन पर दो बैंकों ने लोन दे (Two banks loan on same land Sonipat) दिया. ये लोन अलग-अलग लाभग्राहियों को दिया गया है. पहला लोन जमीन के मालिक को दिया गया था, तो वहीं जमीन के मालिक की जानकारी के बिना ही दूसरे व्यक्ति को भी उसी जमीन पर लोन दे दिया गया है.
दरअसल सोनीपत से एक किसान के बेटे के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने (Sonipat land Fraud case) आया है. सोनीपत के गांव शहजादपुर निवासी भगवत दयाल ने अपनी जमीन पर लैंड मॉर्गेज बैंक से लोन लिया था. भगवत दयाल की मौत हो चुकी है. अब भगवत दयाल के बेटे का दावा है कि भगवत दयाल की मौत के बाद इंद्रपाल नाम के शख्स ने फर्जी तरीके से भगवत दयाल की जमीन पर ही लोन ले लिया. भगवत दयाल के बेटे सुनील का आरोप है कि उन्होंने किला नंबर 26/1 पर सोनीपत लैंड मॉर्गेज बैंक से लोन लिया था, लेकिन इंद्रपाल नाम के शख्स ने यूनियन बैंक से फर्जी तरीके हमारी जमीन पर ही लोन लिया है.
पूरे मामले में धोखाधड़ी करने को लेकर सुनील सभी अधिकारियों के पास जा चुका है. जिसके बाद अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन तक भी नहीं दिया जा रहा है. सुनील ने बताया कि उसने सीएम विंडो में भी मामले को लेकर शिकायत की थी. उसके बावजूद मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. सुनील का आरोप है कि सभी अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ही उनके साथ ऐसा हुआ है. किसान के बेटे ने सभी अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. वहीं सुनील का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में फंदे पर लटका मिला होटल मैनेजमेंट का छात्र, परिजनों ने रैगिंग के लगाए आरोप
वहीं पूरे मामले को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले में किसी के भी दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि किसान के बेटे को कब तक न्याय मिलता है, क्योंकि अधिकारियों से लेकर सरकार के मंत्रियों तक अब किसान के बेटे की फरियाद पहुंच चुकी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP