सोनीपत: एक तरफ जहां किसान तीन कृषि कानूनों (farmers protest) के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आंदोलन की वजह से कुंडली बॉर्डर ( kundli border) का रास्ता बंद पड़ा है. जिसकी एक साइड को ग्रामीण लगातार खुलवाने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर सोनीपत के कुंडली गांव (sonipat kundli village) में ग्रामीणों ने एक पंचायत की.
पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शुरुआत से ही वो खुद आंदोलन के साथ थे, लेकिन अब उनके काम-धंधे पर आंदोलन का प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही रास्ता बंद होने की वजह से आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसान नहीं माने तो वो रास्ता खुलवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे.
ये भी पढ़िए: सोनीपत के गांव सेरसा में होने वाली महापंचायत से पहले किसानों ने बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
वहीं दूसरे ग्रामीण अशोक खत्री ने कहा कि 7 महीने से किसान कुंडली बॉर्डर को बंद करके बैठे हुए हैं. किसानों के इस आंदोलन की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. बॉर्डर को जाम हुए 7 महीने हो चुके हैं. अब किसानों और सरकार को एक तरफ का रास्ता खोलना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में अब शुरू हुआ किसान आंदोलन का विरोध, 19 गांवों के लोगों ने की महापंचायत
वहीं पंचायत में ये फैसला लिया गया कि बॉर्डर के आसपास के गांव के लोगों के साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. जब सही समय आएगा तो एक विशाल प्रदर्शन भी किया जाएगा ताकि बॉर्डर के एक तरफ के रास्ते को खुलवाया जा सके.