सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में नेशनल महिला पहलवान निशा दहिया (wrestler murder sonipat) और उनके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावरों ने खिलाड़ी निशा, उसके भाई और मां पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं. इस हमले में पहलवान निशा दहिया और उनके भाई सूरज की मौके पर मौत हो गई है. जबकि खिलाड़ी की मां धनपति की हालत गम्भीर है और उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
इस वारदात को सोनीपत के गांव हलालपुर में स्थित पहलवान सुशील कुमार के नाम से चल रहे अकेडमी में अंजाम दिया गया है. फिलहाल हमलावरों की जानकारी नहीं मिली है. इस मामले में सोनीपत की खरखोदा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: बदमाशों ने दिनदहाड़े दो युवकों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, दोनों की हालत नाजुक
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App