सोनीपत: हरियाणा के कई जिलों में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिला है. राजस्थान से होते हुए महेंद्रगढ़ के बाद ये टिड्डी दल देर शाम रेवाड़ी पहुंचा. शनिवार सुबह झज्जर से सोनीपत की सीमा में प्रवेश करने की आशंका के बाद उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व किसानों को सतर्क किया. वहीं गांवों में टिड्डी दल को उत्पात को रोकने के लिए कृषि विभाग ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि जिला झज्जर की सीमा से खरखौदा उपमंडल में लाखों टिड्डियों का एक बड़ा दल प्रवेश कर सकता है. सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर सभी अधिकारियों व किसानों को सतर्क कर दिया. दोपहर करीब 12 बजे टिड्डी दल ने गुरुग्राम की तरफ रुख कर लिया. इसके बावजूद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और टिड्डी दल के किसी भी हमले से बचने के लिए प्रशासन के पास पूरे इंतजाम हैं.
ये भी पढ़ें: दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि टिड्डियों के हमले की आशंका के चलते जिले के सभी गांवों में कृषि विभाग की तरफ से टीमों का गठन किया गया है और प्रत्येक गांव में कृषि विभाग की तरफ से ही एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने टिड्डी दल पर छिड़काव के लिए जिले के किसानों के पास मौजूद 157 ट्रैक्टर चालित स्प्रे पंपों को गांवों में खड़ा कर रखा है. ताकि तुरंत स्थिति से निपटा जा सके. इसके साथ ही जिले में 1250 लीटर क्लोरोपाईटिफॉस 20 ईसी दवा का स्टाक किया गया है. इसमें से 750 लीटर को खरखौदा में और बाकी को सोनीपत में रखा गया है.
उपायुक्त ने बताया कि सभी गांवों में किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत प्रशासन को इससे अवगत कराएं उपायुक्त ने बताया कि जरूरत पड़ने पर फायर ब्रिगेड की गाडियों और पुलिस के वज्र वाहनों को भी स्प्रे की मदद के लिए रखा गया है.
बता दें कि, हरियाणा में टिड्डियों ने जमकर आतंक मचाया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम में तो इन टिड्डियों ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. राज्य में टिड्डी दल के हमले को लेकर सरकार के इंतजामों पर विपक्ष ने सवालिया निशान उठाए हैं. वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा प्रदेश के कई हिस्सों में टिड्डी दल प्रवेश कर गया है, जिससे किसानों की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मेरा आग्रह है कि किसानों की फसल को टिड्डी दल के प्रकोप से बचाने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं और किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाए.