सोनीपत: प्रदेशभर में जहां किसान की परेशानी कम नहीं हो रही है. वहीं अब प्रशासन भी किसानों पर सख्त होता दिख रहा है. पराली जलाने को लेकर पहले तो प्रशासन ने जागरुकता अभियान चलाए, लेकिन अब वो किसानों पर जुर्माने लगा रहा है.
बता दें कि सोनीपत जिले में अभी तक 8 किसानों पर प्रशासन ने पराली जलाने पर जुर्माना किया गया है. वहीं प्रशासन का कहना है कि किसान पराली ना जलाएं और अगर जलाते हैं, तो ये सख्ती लगातार जारी रहेगी.
प्रदेशभर के किसान सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं. वहीं सरकार किसानों को मनाने के लिए धरातल पर उतरी हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हों या कैबिनेट मंत्री बार-बार अनाज मंडियों का दौरा कर रहे हैं. वहीं पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन अब किसानों पर सख्त होने लगे हैं.
ये भी पढे़ं- सरकार ने बनाया 'जीरो बर्निंग' पराली का टारगेट, सिरसा के 25 गांव रेड जोन में
किसानों पर हो रहे जुर्माने को लेकर किसान काफी गुस्से में हैं. किसानों का कहना है कि सरकार हमें खत्म करने में लगी हुई है. सरकार किसानों की कोई मदद नहीं करती. पराली को लेकर भी सरकार के पास कोई ठोस प्लान नहीं है. हर साल इसका ठीकर किसानों पर फोड़ दिया जाता है.
किसानों ने बताया कि जब बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रदूषण फैलाती हैं तो उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माने किए जा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि किसानों से पराली को खरीदे. किसानों को तंग करना कम करे.