ETV Bharat / state

पराली जलाने को लेकर प्रशासन सख्त, सोनीपत में 8 किसानों पर जुर्माना - sonipat farmers stubble

प्रदेशभर में किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले फसल के सही दाम और अब पराली की समस्या. प्रशासन भी किसानों पर सख्त होता नजर आ रहा है. पराली जलाने को लेकर सोनीपत जिला प्रशासन अब तक 8 किसानों पर जुर्माना लगा चुका है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं.

stubble burning
stubble burning
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 3:45 PM IST

सोनीपत: प्रदेशभर में जहां किसान की परेशानी कम नहीं हो रही है. वहीं अब प्रशासन भी किसानों पर सख्त होता दिख रहा है. पराली जलाने को लेकर पहले तो प्रशासन ने जागरुकता अभियान चलाए, लेकिन अब वो किसानों पर जुर्माने लगा रहा है.

बता दें कि सोनीपत जिले में अभी तक 8 किसानों पर प्रशासन ने पराली जलाने पर जुर्माना किया गया है. वहीं प्रशासन का कहना है कि किसान पराली ना जलाएं और अगर जलाते हैं, तो ये सख्ती लगातार जारी रहेगी.

पराली जलाने को लेकर प्रशासन सख्त, सोनीपत में 8 किसानों पर जुर्माना

प्रदेशभर के किसान सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं. वहीं सरकार किसानों को मनाने के लिए धरातल पर उतरी हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हों या कैबिनेट मंत्री बार-बार अनाज मंडियों का दौरा कर रहे हैं. वहीं पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन अब किसानों पर सख्त होने लगे हैं.

ये भी पढे़ं- सरकार ने बनाया 'जीरो बर्निंग' पराली का टारगेट, सिरसा के 25 गांव रेड जोन में

किसानों पर हो रहे जुर्माने को लेकर किसान काफी गुस्से में हैं. किसानों का कहना है कि सरकार हमें खत्म करने में लगी हुई है. सरकार किसानों की कोई मदद नहीं करती. पराली को लेकर भी सरकार के पास कोई ठोस प्लान नहीं है. हर साल इसका ठीकर किसानों पर फोड़ दिया जाता है.

किसानों ने बताया कि जब बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रदूषण फैलाती हैं तो उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माने किए जा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि किसानों से पराली को खरीदे. किसानों को तंग करना कम करे.

सोनीपत: प्रदेशभर में जहां किसान की परेशानी कम नहीं हो रही है. वहीं अब प्रशासन भी किसानों पर सख्त होता दिख रहा है. पराली जलाने को लेकर पहले तो प्रशासन ने जागरुकता अभियान चलाए, लेकिन अब वो किसानों पर जुर्माने लगा रहा है.

बता दें कि सोनीपत जिले में अभी तक 8 किसानों पर प्रशासन ने पराली जलाने पर जुर्माना किया गया है. वहीं प्रशासन का कहना है कि किसान पराली ना जलाएं और अगर जलाते हैं, तो ये सख्ती लगातार जारी रहेगी.

पराली जलाने को लेकर प्रशासन सख्त, सोनीपत में 8 किसानों पर जुर्माना

प्रदेशभर के किसान सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं. वहीं सरकार किसानों को मनाने के लिए धरातल पर उतरी हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हों या कैबिनेट मंत्री बार-बार अनाज मंडियों का दौरा कर रहे हैं. वहीं पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन अब किसानों पर सख्त होने लगे हैं.

ये भी पढे़ं- सरकार ने बनाया 'जीरो बर्निंग' पराली का टारगेट, सिरसा के 25 गांव रेड जोन में

किसानों पर हो रहे जुर्माने को लेकर किसान काफी गुस्से में हैं. किसानों का कहना है कि सरकार हमें खत्म करने में लगी हुई है. सरकार किसानों की कोई मदद नहीं करती. पराली को लेकर भी सरकार के पास कोई ठोस प्लान नहीं है. हर साल इसका ठीकर किसानों पर फोड़ दिया जाता है.

किसानों ने बताया कि जब बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रदूषण फैलाती हैं तो उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माने किए जा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि किसानों से पराली को खरीदे. किसानों को तंग करना कम करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.