सोनीपत: दीनबंधु सर छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने प्रमाण पत्र अपलोड करने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को अंतिम अवसर दिया है. अब विद्यार्थी 17 अगस्त तक अपने प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.राजकुमार सिंह ने कहा कि कुछ लगभग 250 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन तो कर दिया था, लेकिन अपने प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किए थे. विद्यार्थियों द्वारा बार-बार ई-मेल के माध्यम से प्रमाण पत्र अपलोड करने की अनुमति देने की की मांग की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- रोहतक में को-वैक्सीन के प्रथम फेज के वैक्सीनेशन का काम खत्म
उन्होंने कहा कि कोरोना के वैश्वविक संकट के कारण ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी एडमिशन की प्रक्रिया में भाग ले सकें इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब विद्यार्थी 17 अगस्त तक अपने प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं.