सोनीपत: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के 45 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 18 मामले सोनीपत से सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 190 पार कर चुकी है. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
वहीं गोहाना में जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के पास फिलहाल 8478 पीपीई किट मौजूद हैं. जिनमें से सिविल अस्पताल के पास 2434 और जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) के पास 6044 पीपीई किट हैं.
उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के फिलहाल एन-95 मास्क 7483 मौजूद हैं. जिनमें से सिविल अस्पताल के पास 6587 और डीआरओ के पास 896 हैं. वहीं सिविल अस्पताल के पास 270 वीटीएम भी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन के पास गलव्स की कुल संख्या 31641 है. जिनमें से सिविल अस्पताल के पास 27140 और डीआरओ के पास 4501 गलव्स हैं.
वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासन के पास ट्रिप्पल लेयर मास्क 63423 हैं. जिनमें से सिविल अस्पताल के पास 42978 और डीआरओ के पास 20445 ट्रिप्पल लेयर मास्क हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन के पास हैंड सैनिटाइजर 2346 हैं. जिनमें से सिविल अस्पताल के पास 932 और डीआरओ के पास 1414 हैंड सैनिटाइजर हैं.
ये भी पढ़िए: प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार
वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार और प्रशासन उसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं गोहाना में आयुष विभाग द्वारा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने दी उन्होंने बताया कि ये अभियान केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार चलाया जाएगा.