सोनीपत: जहरीली शराब के सेवन से गन्नौर के गुमड़ गांव में पांच लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने गुमड़ गांव में सर्च अभियान चलाया, ताकि जहरीली शराब से जुड़े आरोपियों को पकड़ सकें.
बता दें कि जहरीली शराब के सेवन से गुमड़ गांव में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आधा दर्जन लोग अलग-अगल अस्पताल में भर्ती है. सोनीपत उपायुक्त और गन्नौर प्रशासन मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान अभियान चला रहा है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन जहरीली शराब को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.
गुमड़ गांव में सर्च अभियान चलाया कि किन लोगों ने पिछले 2 दिनों से शराब का सेवन किया है. सर्च अभियान के दौरान उन लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग ने अपने अंडर लिया जिन्होंने शराब का सेवन किया था, लेकिन उनको कोई परेशानी नहीं हुई है. अब उनको भी गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रखा जायेगा.
जहरीली शराब के सेवन से गुमड़ गांव के तीर्थ, जयपाल, प्रदीप, राकेश, सुरेंद्र की मौत हो गई थी और करीब आधा दर्जन लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. सभी लोगों ने गांव से ही शराब खरीदी थी. पुलिस ने गुमड़ निवासी नवीन के बयान पर गांव के ही राजबीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला: सोनीपत के गुमड गांव पहुंचे डीसी और एसपी, शराब का ठेका सील
जहरीली शराब के सेवन के बाद लोगों की मौत के मामले में अब पुलिस बारिकी से जांच कर रही है. पुलिस द्वारा वे सभी सबूत इक्ट्ठे किए जा रहे है जिससे ये साबित हो कि गांव में अवैध मिलावटी नकली शराब बेची जा रही थी. पुलिस द्वारा दो तरह की बोतलों की इक्ट्ठा किया गया। जो कि रसीला संतरा के नाम से बरामद हुए जिसमें एक असरी व दूसरी नकली बताई गई.