ETV Bharat / state

सोनीपत उपायुक्त ने अपनी बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाकर 'मेरी बेटी-मेरी पहचान' मुहिम का किया आगाज - सोनीपत 'मेरी बेटी-मेरी पहचान' मुहिम

सोनीपत में जिला उपायुक्त ने अपनी बेटी की नेम प्लेट लगवाकर 'मेरी बेटी-मेरी पहचान' मुहिम का आगाज करते हुए लोगों को प्रेरित किया है. इस मौके पर उपायुक्त ने अपनी बेटी के हाथों अपने आवास पर पौधारोपण भी करवाया.

sonipat dc
sonipat dc
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:56 PM IST

सोनीपत: बेटियों के साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने गुरुवार को सोनीपत में 'मेरी बेटी-मेरी पहचान' मुहिम की अनूठी शुरुआत की है. मुहिम के तहत उन्होंने अपने आवास पर अपनी बेटी हिताश्री पूनिया के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान की है. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के हाथों ही पौधारोपण भी करवाया.

'मेरी बेटी-मेरी पहचान' अभियान की शुरुआत

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के संयोजन में मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम का आगाज किया गया है. बेटियों को समर्पित इस मुहिम के तहत लोगों को अपनी बेटी के नाम पर घर के बाहर नेम प्लेट लगवानी है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने लोगों को इसके लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मुहिम की शुरुआत स्वयं से की है. उन्होंने अपने आवास पर अपनी पुत्री के नाम की नेम प्लेट लगवाई है.

पर्यावरण संरक्षण का भी दिया जाएगा संदेश

उपायुक्त पूनिया ने कहा मेरी बेटी-मेरी पहचान अभियान के अंतर्गत लोगों को बेटियों के संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 0-1 वर्ष आयु वर्ग की बेटियों के घरों में बेटी के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए पौधारोपण किया जाएगा. इस आयुवर्ग की बेटियों की पहचान की गई है. सोनीपत जिले में 10 हजार 92 बेटियां इस आयु वर्ग के अंतर्गत चिन्हित की गई हैं, जिनके घरों में पौधारोपण करवाया जाएगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी चिन्हित किया गया है, जिनके यहां बेटी के जन्म पर पौधारोपण व नेम प्लेट लगवाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग ने 5110 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना असर: ना हुक्के की गड़गड़ाहट, ना ताश का खेल, गांवों में एक वायरस ने देखिए क्या-क्या बदल दिया

उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक संतुलन के लिए बेटियों का संरक्षण अनिवार्य है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण जरूरी है. बेटियों के साथ पर्यावरण को भी संरक्षण देने के लिए यह प्रयास किया गया है, जिसमें जन सहयोग अपेक्षित है. लोगों को अपनी संकीर्ण मानसिकता को त्यागना होगा. बेटियों ने हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है इसलिए लड़का-लड़की के भेद को खत्म करते हुए बेटियों को भी आगे बढ़ने के सामान अवसर प्रदान करने होंगे.

पांच बेटियों की नेम प्लेट लगाकर की शुरुआत

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने पांच बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम की शुरुआत की है. उन्होंने शास्त्री कालोनी में चार बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगवाई. इनमें शीतल व अरूण की बेटी परिशा, दीपिका व आशीष की पुत्री भविषा तथा प्रियंका व राहुल की बेटी भव्या और नीरज व विनोद की बेटी विवांशी शामिल है. इन सभी बेटियों की आयु 0-1 वर्ष के मध्य है. साथ ही इनके घरों में एक-एक पौधा भी लगवाया गया.

15,202 पौधे किये जाएंगे वितरित

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि मेरी बेटी-मेरी पहचान अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग को 15,202 पौधे वितरित किये जायेंगे. इसके तहत सोनीपत शहरी क्षेत्र में 1345 पौधे, सोनीपत ग्रामीण-1 में 1245, सोनीपत ग्रामीण-2 में 1351, गन्नौर में 2500, राई में 2885, खरखौदा में 1813, गोहाना में 1924 तथा मुंडलाना में 1310 और कथूरा में 829 पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. एक सप्ताह के अंदर ही 0-1 वर्ष आयुवर्ग की 10 हजार 92 बेटियों के घरों में पौधारोपण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पतंजलि की कोरोना दवा के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद- गृहमंत्री

सोनीपत: बेटियों के साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने गुरुवार को सोनीपत में 'मेरी बेटी-मेरी पहचान' मुहिम की अनूठी शुरुआत की है. मुहिम के तहत उन्होंने अपने आवास पर अपनी बेटी हिताश्री पूनिया के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान की है. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के हाथों ही पौधारोपण भी करवाया.

'मेरी बेटी-मेरी पहचान' अभियान की शुरुआत

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के संयोजन में मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम का आगाज किया गया है. बेटियों को समर्पित इस मुहिम के तहत लोगों को अपनी बेटी के नाम पर घर के बाहर नेम प्लेट लगवानी है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने लोगों को इसके लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मुहिम की शुरुआत स्वयं से की है. उन्होंने अपने आवास पर अपनी पुत्री के नाम की नेम प्लेट लगवाई है.

पर्यावरण संरक्षण का भी दिया जाएगा संदेश

उपायुक्त पूनिया ने कहा मेरी बेटी-मेरी पहचान अभियान के अंतर्गत लोगों को बेटियों के संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 0-1 वर्ष आयु वर्ग की बेटियों के घरों में बेटी के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए पौधारोपण किया जाएगा. इस आयुवर्ग की बेटियों की पहचान की गई है. सोनीपत जिले में 10 हजार 92 बेटियां इस आयु वर्ग के अंतर्गत चिन्हित की गई हैं, जिनके घरों में पौधारोपण करवाया जाएगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी चिन्हित किया गया है, जिनके यहां बेटी के जन्म पर पौधारोपण व नेम प्लेट लगवाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग ने 5110 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना असर: ना हुक्के की गड़गड़ाहट, ना ताश का खेल, गांवों में एक वायरस ने देखिए क्या-क्या बदल दिया

उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक संतुलन के लिए बेटियों का संरक्षण अनिवार्य है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण जरूरी है. बेटियों के साथ पर्यावरण को भी संरक्षण देने के लिए यह प्रयास किया गया है, जिसमें जन सहयोग अपेक्षित है. लोगों को अपनी संकीर्ण मानसिकता को त्यागना होगा. बेटियों ने हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है इसलिए लड़का-लड़की के भेद को खत्म करते हुए बेटियों को भी आगे बढ़ने के सामान अवसर प्रदान करने होंगे.

पांच बेटियों की नेम प्लेट लगाकर की शुरुआत

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने पांच बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम की शुरुआत की है. उन्होंने शास्त्री कालोनी में चार बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगवाई. इनमें शीतल व अरूण की बेटी परिशा, दीपिका व आशीष की पुत्री भविषा तथा प्रियंका व राहुल की बेटी भव्या और नीरज व विनोद की बेटी विवांशी शामिल है. इन सभी बेटियों की आयु 0-1 वर्ष के मध्य है. साथ ही इनके घरों में एक-एक पौधा भी लगवाया गया.

15,202 पौधे किये जाएंगे वितरित

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि मेरी बेटी-मेरी पहचान अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग को 15,202 पौधे वितरित किये जायेंगे. इसके तहत सोनीपत शहरी क्षेत्र में 1345 पौधे, सोनीपत ग्रामीण-1 में 1245, सोनीपत ग्रामीण-2 में 1351, गन्नौर में 2500, राई में 2885, खरखौदा में 1813, गोहाना में 1924 तथा मुंडलाना में 1310 और कथूरा में 829 पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. एक सप्ताह के अंदर ही 0-1 वर्ष आयुवर्ग की 10 हजार 92 बेटियों के घरों में पौधारोपण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पतंजलि की कोरोना दवा के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद- गृहमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.