ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में ताऊ ने अपने भतीजे को मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती - सोनीपत क्राइम न्यूज

सोनीपत में अपराध की वारदात थमती नजर नहीं आ रही है. एक बार फिर आपसी रंजिश में ताऊ ने अपने ही भतीजे को गोली (Youth shot in Sonipat) मार दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Youth shot in Sonipat
सोनीपत में युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:01 AM IST

सोनीपत: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. लगता है पुलिस का खौफ बदमाशों के जेहन से पूरी तरह निकल चुका है. जिसके चलते आए दिन सोनीपत में वारदात सामने आ रही है. ऐसा ही मामला सोनीपत के गांव कुराड़ से सामने आया है, जहां घर लौट रहे एक युवक को उसके ताऊ ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी है.

गोली लगने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए निजी अस्प्ताल में दाखिल करवाया. घायल के दादा ने मामले की शिकायत मुरथल थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. कुराड़ निवासी सूरजभान ने बताया कि उसका पोता सचिन गांव में साहद चौक पर था. इसी बीच उसका ताऊ राजेश वहां आया और उसको पेट में गोली मार दी.

गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर वह अपने बेटे चरण सिंह के साथ साहद चौक पर पहुंचा, जहां पर उसका पोता सचिन घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था और उसके पेट में गोली थी. जिसके बाद वह अपने पोते को इलाज के लिए सोनीपत के निजी अस्प्ताल ले गए. इस दौरान रास्ते मे सचिन ने उन्हें बताया कि उसके ताऊ राजेश ने उसको गोली मारी है.

सूरजभान ने बताया कि राजेश उसके पोते सचिन के साथ रंजिश रखे हुए है. इसी रंजिश के चलते उसने सचिन को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी. जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि पुलिस ने सूरजभान की शिकायत पर राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में डबल मर्डर: नाजायज संबंध के शक में काटा पत्नी का गला, बेटे को भी उतारा मौत के घाट

सोनीपत: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. लगता है पुलिस का खौफ बदमाशों के जेहन से पूरी तरह निकल चुका है. जिसके चलते आए दिन सोनीपत में वारदात सामने आ रही है. ऐसा ही मामला सोनीपत के गांव कुराड़ से सामने आया है, जहां घर लौट रहे एक युवक को उसके ताऊ ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी है.

गोली लगने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए निजी अस्प्ताल में दाखिल करवाया. घायल के दादा ने मामले की शिकायत मुरथल थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. कुराड़ निवासी सूरजभान ने बताया कि उसका पोता सचिन गांव में साहद चौक पर था. इसी बीच उसका ताऊ राजेश वहां आया और उसको पेट में गोली मार दी.

गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर वह अपने बेटे चरण सिंह के साथ साहद चौक पर पहुंचा, जहां पर उसका पोता सचिन घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था और उसके पेट में गोली थी. जिसके बाद वह अपने पोते को इलाज के लिए सोनीपत के निजी अस्प्ताल ले गए. इस दौरान रास्ते मे सचिन ने उन्हें बताया कि उसके ताऊ राजेश ने उसको गोली मारी है.

सूरजभान ने बताया कि राजेश उसके पोते सचिन के साथ रंजिश रखे हुए है. इसी रंजिश के चलते उसने सचिन को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी. जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि पुलिस ने सूरजभान की शिकायत पर राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में डबल मर्डर: नाजायज संबंध के शक में काटा पत्नी का गला, बेटे को भी उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.