ETV Bharat / state

Sonipat Crime News: सोनीपत में हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, दो वकील और एक महिला गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

सोनीपत पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जिला कोर्ट में कार्यरत दो वकील और एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

honey trap gang in sonipat
honey trap gang in sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2023, 7:57 PM IST

सोनीपत पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बुधवार को पुलिस ने दो वकील और उनकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है. सोनीपत पुलिस के मुताबिक तीनों ही सोनीपत में हनी ट्रैप गिरोह चला रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. सोनीपत गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि सोनीपत में हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय है. इस जानकारी पर पुलिस ने टीम का गठन किया और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने 18 बाइकें की बरामद

सोनीपत पुलिस की टीम ने जिला कोर्ट में वकालत कर रहे दो वकीलों और एक महिला को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला पहले तो किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाती और फिर उसे पर दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कर देती. बाद में दोनों वकील व्यक्ति को मुकदमे से बाहर निकालने की एवज में मोटी रकम की पेशकश करते थे. पुलिस को इस मामले में एक शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर सोनीपत पुलिस ने जांच शुरू की.

उच्च अधिकारियों ने इसके बाद पूरे मामले पर एसआईटी गठित कर दी. जिसके बाद एसीपी गोरखपाल राणा और उनकी टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सोनीपत पुलिस की रडार पर इस गैंग के कई सदस्य हैं. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने 12 के आसपास ऐसे झूठे मुकदमे दर्ज करवा रखे हैं. एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि इस पूरे मामले में महिला द्वारा दर्ज करवाया गया झूठा दुष्कर्म का मुकदमा खारिज कर दिया है. इन तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

सोनीपत पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बुधवार को पुलिस ने दो वकील और उनकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है. सोनीपत पुलिस के मुताबिक तीनों ही सोनीपत में हनी ट्रैप गिरोह चला रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. सोनीपत गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि सोनीपत में हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय है. इस जानकारी पर पुलिस ने टीम का गठन किया और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने 18 बाइकें की बरामद

सोनीपत पुलिस की टीम ने जिला कोर्ट में वकालत कर रहे दो वकीलों और एक महिला को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला पहले तो किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाती और फिर उसे पर दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कर देती. बाद में दोनों वकील व्यक्ति को मुकदमे से बाहर निकालने की एवज में मोटी रकम की पेशकश करते थे. पुलिस को इस मामले में एक शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर सोनीपत पुलिस ने जांच शुरू की.

उच्च अधिकारियों ने इसके बाद पूरे मामले पर एसआईटी गठित कर दी. जिसके बाद एसीपी गोरखपाल राणा और उनकी टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सोनीपत पुलिस की रडार पर इस गैंग के कई सदस्य हैं. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने 12 के आसपास ऐसे झूठे मुकदमे दर्ज करवा रखे हैं. एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि इस पूरे मामले में महिला द्वारा दर्ज करवाया गया झूठा दुष्कर्म का मुकदमा खारिज कर दिया है. इन तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.