ETV Bharat / state

Sonipat Crime News: सोनीपत में अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - सोनीपत खरखौदा न्यूज

Sonipat Crime News: सोनीपत में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव ड्रेन नंबर 8 पर बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Half burnt body found in Sonipat Kharkhoda
सोनीपत में अधजला शव मिलने से सनसनी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2023, 4:07 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में आपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी है. जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. बढ़ती आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में सोनीपत पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिले में आपसी रंजिश से हत्याओं के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला खरखौदा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में मिले तीन लोगों के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जानकारी के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली ड्रेन नंबर 8 पर एक शव मिला है. बताया जा रहा है कि शव पर बहुत से चोट के निशान है. शव पर चोट के निशान भी है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले तो बेरहमी से शख्स की हत्या की गई है और बाद में शव को आग के हवाले कर दिया था. शव मिलने की सूचना पाकर सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, खरखौदा के रहने वाले एक शख्स ने जमीन खरीदी है और वह हर रोज की तरह अपनी फसल देखने अपने खेतों में आता है. लेकिन जब वह रविवार सुबह खेत में पहुंचा तो उसने ड्रेन नंबर 8 पर एक शव नजर आया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस आसपास के थाना अधिकारियों और ग्रामीणों से संपर्क साध रही है, ताकि शव की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: चाय की दुकान की आड़ में नशा बेच रही महिला गिरफ्तार, सवा दो किलो गांजा बरामद

खरखौदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अधजली हालत में शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जल्द ही मृतक की पहचान की जाएगी. आरोपियों को भी पुलिस जल्द सलाखों के पीछे डालेगी.

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में आपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी है. जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. बढ़ती आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में सोनीपत पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिले में आपसी रंजिश से हत्याओं के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला खरखौदा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में मिले तीन लोगों के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जानकारी के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली ड्रेन नंबर 8 पर एक शव मिला है. बताया जा रहा है कि शव पर बहुत से चोट के निशान है. शव पर चोट के निशान भी है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले तो बेरहमी से शख्स की हत्या की गई है और बाद में शव को आग के हवाले कर दिया था. शव मिलने की सूचना पाकर सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, खरखौदा के रहने वाले एक शख्स ने जमीन खरीदी है और वह हर रोज की तरह अपनी फसल देखने अपने खेतों में आता है. लेकिन जब वह रविवार सुबह खेत में पहुंचा तो उसने ड्रेन नंबर 8 पर एक शव नजर आया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस आसपास के थाना अधिकारियों और ग्रामीणों से संपर्क साध रही है, ताकि शव की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: चाय की दुकान की आड़ में नशा बेच रही महिला गिरफ्तार, सवा दो किलो गांजा बरामद

खरखौदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अधजली हालत में शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जल्द ही मृतक की पहचान की जाएगी. आरोपियों को भी पुलिस जल्द सलाखों के पीछे डालेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.