सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में 19 वर्षीय एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया था. दरअसल, खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोहणा गांव में बीते रविवार को खुशबू नाम की एक युवती की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने खुलासा किया है कि युवती की हत्या उसी के परिवार में रहने वाले चचेरे भाई विशाल ने की है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sonipat Girl Student Murder: हरियाणा में 21 वर्षीय युवती का मर्डर, फायरिंग कर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए मृतक छात्रा खुशबू के चचेरे भाई विशाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि विशाल के पास एक अवैध हथियार था. जिसको लेकर वह खुशबू के घर पहुंचा था. विशाल खुशबू को हथियार दिखा रहा था, तभी हथियार से अचानक गोली चल गई और खुशबू के सीने के पार हो गई. जिसकी वजह से खुशबू की मौत हो गई. मामला 24 सितंबर रविवार का है.
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अवैध हथियार लेकर खुशबू के घर पर गया था. अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जाएगी कि आरोपी कहां से पिस्टल लेकर आया. कोर्ट में आरोपी को पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल किया जाएगा. आरोपी के कब्जे से पुलिस को हथियार बरामद नहीं हुआ है. इस संबंध में पूछताछ चल रही है कि उसने हथियार कहां पर छुपाया है.- सुनील कुमार, थाना प्रभारी