सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बहालगढ़ रोड पर स्थित फिम्स हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है. हॉस्पिटल में देर रात इलाज के लिए भर्ती हुए पूर्व फौजी का शव आईसीयू में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. इस घटना को लेकर हॉस्पिटल में सनसनी फैल गई है. आनन-फानन में मरीज के शव को हॉस्पिटल में काम कर रहे कर्मचारियों ने एक बार फिर बेड पर रखा. जैसे ही सोनीपत सेक्टर-27 थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली, पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में बदमाश बेखौफ! आरोपी ने युवक पर पिस्तौल तान कर साथियों संग मिलकर किया हमला
जानकारी के अनुसार, पानीपत के मनाना गांव का रहने वाले रंजीत (उम्र 74 वर्ष) जोकि जाट रेजीमेंट से सेवानिवृत्त थे. स्पाइन प्रॉब्लम होने पर रंजीत को 10 अगस्त को सोनीपत के फिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, रविवार देर रात बुजुर्ग मरीज रंजीत ने आईसीयू में खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत सेक्टर- 27 थाना पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटा कर उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में छेड़खानी के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, 70 हजार रुपये जुर्माना
फिम्स अस्पताल के कमरा नंबर- 406 में भर्ती पानीपत के मनाना गांव के रहने वाले रंजीत की मौत की सूचना मिली थी. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि रंजीत की मौत दम घुटने से हुई है. रंजीत 10 अगस्त को स्पाइन प्रॉब्लम के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ था. रंजीत एक्स सर्विसमैन था. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. फिलहाल, सोनीपत सेक्टर- 27 थाना पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. - डॉक्टर सुनील, सोनीपत सेक्टर-27 थाना प्रभारी