सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को जिले में 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1246 पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हो गई है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि रविवार को सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इन नए मामलों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 1246 हो गई है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि एक वृद्ध व्यक्ति की रविवार को कोरोना मृत्यु दर्ज की गई है. गन्नौर शहर के तहत अशोक नगर के निवासी की मृत्यु हुई है, जिनकी आयु 73 वर्ष थी. इनकी मृत्यु के साथ ही अब सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के मृतकों का आंकड़ा 18 हो गया है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में रविवार को प्रदेश में 402 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 13829 पहुंच गया है. इसमें से 8917 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस 4689 हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रविवार को मिले 402 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 445 हुए डिस्चार्ज