सोनीपत: शनिवार को सोनीपत जिले में कोरना वायरस के तीन नए केस मिले हैं. अब सोनीपत जिले में 536 मामले हो चुके हैं. जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों संख्या 267 हो गई है. राहत की बात ये है कि सोनीपत जिले से शनिवार को 45 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. सोनीपत में कुल 263 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
अब तक हुई 6 की मौत
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोनीपत जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 6 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि दिल्ली से सटे सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे होने के कारण ही सोनीपत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ें हैं. ऐसा ही हाल गुरुग्राम और फरीदाबाद का भी है, जिनकी सीमा दिल्ली से लगती है.
शनिवार को हरियाणा में मिले 415 कोरोना संक्रमित मरीज, 8 की मौत
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. शनिवार को प्रदेश में 415 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6749 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.