सोनीपत: गोहाना नागरिक अस्पताल में कोविड-19 विशेष अस्पताल बनाया गया था और यहां पर सैंपल लेने के लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई थी, जो 4 मई से शुरू की गई थी.
अभी तक यहां पर 142 टेस्ट लिए गए हैं, जिनमें से 127 की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है. यहां पर रोज 2 बजे से 2 बजे से लोग कोविड-19 वायरस के सैंपल कराने के लिए पहुंच रहे हैं.
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर सिंह का कहना है कि 4 मई से कोविड-19 सैंपल लेने शुरू किए थे. अभी तक यहां पर टोटल 142 कोविड-19 सैंपल ले चुके हैं, 127 सैंपल रिपोर्ट अभी नेगेटिव आई है, जो कि गोहाना के लिए राहत की बात है.
उन्होंने बताया कि 5 सदस्य टीम सुबह 8:00 बजे से लेकर दिन के 2:00 बजे तक कोविड-19 वायरस के सैंपल ले रही है. जिसमें से 4 से 15 व्यक्ति प्रतिदिन अपने कोविड-19 वायरस के सैंपल देकर जाते हैं.