सोनीपत: सोमवार को सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के 98 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के कुल 2484 मामले हो गए हैं. जिले में कोरोना वायरस के 799 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है.
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हुई मृत्यु
जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई है. ये मृतक (राजकुमार, आयु 45 वर्ष)कुंडली का रहने वाला था, जिसके शव को सिविल अस्पताल लाया गया था.
शव की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. उन्होंने कहा कि सोनीपत जिले में अब कोरोना मृतकों का कुल आंकड़ा 29 हो गया है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस के मामले में सावधानी बरतें. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करके खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकता है.
हरियाणा में सोमवार को मिले 694 नए केस
हरियाणा में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर प्रदेश में 694 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 26 हजार 858 हो गया है. जिनमें से 20 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन ने बढ़ाई डॉक्टरों की चिंता, रोहतक PGI ने की तैयारियां शुरू