सोनीपत: जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. सोमवार को जिले में 131 नए कोरोना मरीज मिले हैं. एक सप्ताह में 776 नए कोरोना केसों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्य बढ़कर 4531 पहुंच गई है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के सोनीपत में सोमवार शाम तक 131 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 42 महिला मरीज भी शामिल हैं. नए मामलों के जुड़ाव से अब जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4531 हो गया है. उपायुक्त ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी. उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 के नए पॉजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाए गए हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में सोमवार को 1450 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार के पार हो गई है. अब तक प्रदेश में 64 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं, सोमवार को प्रदेश में सात लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. सोमवार को प्रदेश में 1052 मरीज ठीक भी हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52,672 हो गई है.
ये भी पढ़ें- राइट टू रिकॉल बिल पर बीजेपी और जेजेपी नेताओं के ये बयान जरूर सुनिए